यातायात
- स्टेशन पर छपी कार्ड टिकट का स्टॉक समाप्त हो जाने पर उपयोग में लाया जाने वाला टिकट कोरी पर्ची टिकट(Blank Paper Tickets) कहलाता है।
- कोरी पर्ची टिकट(Blank Paper Tickets) तीन प्रति में तैयार की जाती है जिसकी पहली प्रति लेखा कार्यालय केे लिए, दूसरी प्रति यात्री के लिए और तीसरी प्रति स्टेशन रिकॉर्ड के लिए होती हैैं।
- दैनिक गाड़ी रोकड़-व-सारांश पुस्तक(Daily Train Cash-Cum-Summary Book), कोचिंग से होने वाली प्रतिदिन संपूर्ण आय का अभिलेख है।
- चल लेखा निरीक्षक(TIA) द्वारा स्टेशन पर पहुंचने पर तत्काल रोकड़ का सत्यापन तथा उसकी अभिरक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए।
- वह मदें जो सुपुर्दगी पुस्तक(Delivery Book) में है पर मशीन निर्मित सार(Machine Prepared Abstract (MPA)) में शामिल (posting) नहीं है तो उन मदों की प्रविष्टि MPA में की जाती है जिसे स्याही प्रविष्टि या इन्कड एंट्री (Inked Enteries) कहते हैं एवं इसके विपरीत अर्थात वह मदें जो MPA में शामिल है पर डिलीवरी बुक में शामिल किया जाना शेष है, ऐसे मदों को डिलीवरी बुक में शामिल करने के लिए जो प्रविष्टि की जाती है उसे फोर्सड एंट्री(Forced Entry) कहा जाता है।
- सुपुर्दगी के लिए उपलब्ध प्रेषण, समय छूट के अंदर रेल सीमा से नहीं हटाए जाने पर जो प्रभार लिया जाता है उसे स्थान शुल्क(Wharfage Charges) कहते हैं।
- निर्धारित समय छूट के पश्चात रोलिंग स्टॉक को पार्टी द्वारा माल के चढ़ाव या उतरन करने के लिए रोकने पर अतिरिक्त समय के लिए लिया जाना वाला प्रभार को विलंब शुल्क(Demurrage Charges) कहते हैं।
- जब किसी माह के लेखा बंद होने के पहले तक किसी स्टेशन से तुलन-पत्र प्राप्त प्राप्त नहीं होता है तो लेखा कार्यालय में उपलब्ध विवरणों एवं अन्य दस्तावेजों के आधार पर जो तुलन पत्र तैयार किया जाता है उसे ही अनुमानित(स्थूल) तुलन पत्र(Approximate Balance Sheet) कहते है।
- यातायात बही भाग 'क' की खैतानी(Posting) के दौरान जो त्रुटियां पाई जाती है उनको कांट-छांट कर संशोधन करने के स्थान पर, संशोधन के लिए यातायात वही में जो तुलन पत्र तैयार किया जाता है उसे ही समाशोधन या समायोजन तुलन पत्र(Adjustment Balance Sheet) कहते हैं।
- स्टेशन मास्टर द्वारा टिकटों के विक्रय की मासिक विधर्मी (विवरणी) तैयार की जाती है जिसे यात्री वर्गीकरण(Passenger Classification) कहते हैं। दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि यात्री वर्गीकरण स्टेशन मास्टर का टिकटों का विक्रय खाता है जिसमें वह प्रत्येक प्रकार की टिकटें जो की स्टेेशन पर एक माह में बेचता है उनका लेखा करता है।
- यात्री वर्गीकरण स्थानीय और इतर यातायात के लिए अलग-अलग तैयार किया जाता है।
- यात्री वर्गीकरण, दैनिक गाड़ी रोकड़ पुस्तक(DTC) के आधार पर तैयार (Posting) किया जाता है।
- वैसे लाइन जो कारखाना मिल या अन्य औद्योगिक संस्थाओं की सेवा करने और उनके लाभ के उद्देश्य से बिछाई जाती है ऐसे लाइनों को साइडिंग(Sidings) कहते हैं।
- साइडिंग निम्न प्रकार के होते है:-
- सहायता प्राप्त साइडिंग या इमदादी साइडिंग (Assisted Sidings) :- वैसे साइडिंग जिसके निर्माण के लागत का खर्च का कुछ हिस्सा रेलवे द्वारा वहन किया जाता है।
- निजी साइडिंग(Private Sidings) :- वैसे साइडिंग जिसके निर्माण की लागत का खर्च का पूरा हिस्सा प्रार्थी(आवेदक) द्वारा वहन किया जाता है।