वस्तुनिष्ठ प्राक्कलन
- अनुमान या प्राक्कलन(Estimate) कितने प्रकार के होते हैं:-
(a)3 (b)5 (c)7 (d)8 - तकनीकी स्वीकृति के लिए कौन सा प्राक्कलन तैयार किया जाता है:-
(a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) ब्यौरेवार प्राक्कलन (c) समापन प्राक्कलन (d) संशोधित प्राक्कलन - प्रशासनिक स्वीकृति के लिए कौन सा प्राक्कलन तैयार किया जाता है:-
(a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) ब्यौरेवार प्राक्कलन (c) समापन प्राक्कलन (d) संशोधित प्राक्कलन - बाजार का दर बढ़ जाने पर कौन सा प्राक्कलन तैयार किया जाता है:-
(a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) ब्यौरेवार प्राक्कलन (c) समापन प्राक्कलन (d) संशोधित प्राक्कलन - प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए कौन सा प्राकृत यार किया जाता है:-
(a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) परियोजना सारांश प्राक्कलन (c) निर्माण प्राक्कलन (d) समापन प्राक्कलन - यदि कोई मद गलती से ब्यौरेवार प्राक्कलन में शामिल करना छूट जाए तो उसे शामिल करने के लिए तैयार किया जाने वाला प्राक्कलन:-
(a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) संशोधित प्राक्कलन (c) पूरक प्राक्कलन (d) समापन प्राक्कलन - कार्य पूर्ण होने के समय कौन सा प्राक्कलन तैयार किया जाता है:-
(a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) संशोधित प्राक्कलन (c) पूरक प्राक्कलन (d) समापन प्राक्कलन - समापन प्राक्कलन नई लाइन चालू होने से कितने महीने पहले बनाया जाता है:-
(a) 18 माह (b) 12 माह (c) 6 माह (d) 24 माह - निर्माण प्राक्कलन का अतिक्रमण करते हुए बनाया जाने वाला प्राक्कलन है:-
(a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) संशोधित प्राक्कलन (c) पूरक प्राक्कलन (d) समापन प्राक्कलन - सक्षम प्राधिकारी द्वारा अंतिम स्वीकृति की गई राशि तथा कार्य पर किए गए खर्च की तुलना के लिए तैयार किया जाने वाला रिपोर्ट है:-
(a)समापन रिपोर्ट (b) गोपनीय रिपोर्ट (c) सांख्यिकी रिपोर्ट (d) इनमें से कोई नहीं - पूंजी निधि(Capital Fund) की स्थापना की गयी:-
(a)01-04-1993 (b)01-04-1924, (c)01-04-2008 (d) इनमें से कोई नहीं - मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) की स्थापना की गयी:-
(a)01-04-1993 (b)01-04-1924, (c)01-04-2008 (d) इनमें से कोई नहीं - विशेष संरक्षा निधि कब बंद कर दिया गया:-
(a)01-04-1993 (b)01-04-1924, (c)01-04-2008 (d) इनमें से कोई नहीं - विशेष संरक्षा निधि में पड़ी बकाया राशि निम्न में हस्तांतरित की गई:-
(a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) (d) विकास निधि(Development Fund) - सुधरी हुई गिट्टी का बदलाव निम्न पर प्रभावित किया जाता है:-
(a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) (d) विकास निधि(Development Fund) - रेलवे द्वारा स्वयं की बचत से स्थापित की गई निधि:-
(a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) (d) विकास निधि(Development Fund) - यात्री एवं रेल उपयोगकर्ता से संबंधित खर्च कौन सी निधि को प्रभावित किया जाएगा:-
(a) DF1(b) DF2 (c) DF3 (d) DF4 - कर्मचारियों के क्वार्टर की लागत (भूमि लागत को छोड़कर) भविष्य में प्राप्त किराया कितने प्रतिशत होना चाहिए :-
(a)6% (b) 8% (c) 10% (d)5% - विकास निधि का विभाजन किया गया:-
(a)1991 (b)1992 (c)1993 (d)2008 - किसी भी परियोजना के प्रस्तावित लागत के फलस्वरूप होने वाला संभावित शुद्ध लाभ संचालन व्यय पूरा करने के बाद प्रारंभिक अनुपात पर कितने प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए:-
(a)20% (b) 8% (c) 10% (d)15% - RRSK(Rashtriya Rail Sanraksha Kosh) का संचालन कौन सी निधी से किया जाता है:-
(a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) the (d) विकास निधि(Development Fund) - RRSK की स्थापना कब की गयी:-
(a)2015-16 (b)2016-17 (c)2017-18 (d)2018-19 - RSF(Railway Safety Fund) की स्थापना कब की गयी:-
(a)01-04-1993 (b)01-04-1924, (c)01-04-2008 (d)01-04-2001 - पूंजी निधि की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गयी:-
(a) रेलवे कंवेशन कमिटी (b) सुरक्षा संरक्षा समिति (c)एकवर्थ कमेटी (d) इनमें से कोई नहीं - RRSK की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गयी:-
(a) रेलवे कंवेशन कमिटी (b) सुरक्षा संरक्षा समिति (c)एकवर्थ कमेटी (d) इनमें से कोई नहीं - RSF की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गयी:-
(a) रेलवे कंवेशन कमिटी (b) सुरक्षा संरक्षा समिति (c)एकवर्थ कमेटी (d) इनमें से कोई नहीं - संपत्तियों में बदलाव व नवीकरण की लागत आती है:-
(a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) the (d) विकास निधि(Development Fund) - रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दरों की अनुसूची कहलाती है:-
(a)SOP (b)SOR (c)USSOR (d) इनमें से कोई नहीं - राजस्व खर्च में आती है:-
(a) नई लाइन का खर्च (b) चालू लाइन का खर्च (c)आमान परिवर्तन का खर्च(exp. of gage conversation) (d) इनमें से कोई नहीं
1.c | 2.b | 3.a | 4.d | 5.b | 6.c | 7.d | 8.a | 9.d | 10.a |
11.a | 12.b | 13.c | 14.b | 15.b | 16.a | 17.a | 18.a | 19.c | 20.c |
21.a | 22.c | 23.d | 24.a | 25.b | 26.a | 27.b | 28.c | 29.b | 30. |
इन्हें भी देखें :- https://appendix2a.blogspot.com/2020/01/estimate.html https://www.appendix3exam.com/ |