Miscellaneous

 विविध

  1. A contract is (अनुबंध है एक):-
    (A) A legal obligation (कानूनी बाध्यता)
    (B) An agreement plus a legal obligation (एक समझौता और एक कानूनी दायित्व)
    (C) Consensus ad idem (जिस पर सहमति)
    (D) An agreement plus a legal formality (एक  समझौता और एक कानूनी औपचारिकता)
    ans. B
  2. All the Revenue expenditure incurred in a month will be classified as per the accounting classification and recorded in a document comparing with the Proportionate Budget Allotment. Name the document (एक महीने में किये गए सभी राजस्व व्यय को  लेखांकन वर्गीकरण के अनुसार वर्गीकृत किया जायेगा और एक दस्तावेज़ में दर्ज़ किया जायेगा जिसकी तुलना आनुपातिक बजट आवंटन के साथ किया जायेगा। दस्तावेज़ का नाम) :-
    (A) Estimates Register (अनुमान/प्राक्कलन रजिस्टर)
    (B) Monthly Financial Review (मासिक वित्तीय समीक्षा)
    (C) Works Register (वर्क्स रजिस्टर)
    (D) Revenue Allocation Registe (राजस्व आवंटन रजिस्टर)
    ans. D
  3. Transport allowance during suspension period when it covers a calendar month partially (निलंबन अवधि के दौरान परिवहन भत्ता जब यह एक कैलेंडर महीने को आंशिक रूप से कवर करता है)
    (A) Will be paid full (पूरा भुगतान किया जाएगा)
    (B) Will be paid by proportionately reducing the same (आनुपातिक रूप से इसे कम करके भुगतान किया जाएगा)
    (C) Will not at all be paid (भुगतान नहीं किया जाएगा)
    (D) None of the above (इनमे से कोई भी नहीं)
    Ans. B
  4. Important Budgetary control tool on cash out go against cash content of budget allotted is called (आवंटित बजट की नकदी सामग्री के खिलाफ नकदी निर्गमण जाने का महत्वपूर्ण बजटरी नियंत्रण उपकरण कहा जाता है):-
    A) Works, Machinery & Rolling Stock  Programme (वर्क्स, मशीनरी एंड रोलिंग स्टॉक प्रोग्राम)
    (B) Financial Review (वित्तीय समीक्षा)
    (C) Parliamentary Control (संसदीय नियंत्रण)
    (D) Exchequer Control (राजकोष नियंत्रण)
    Ans. D
  5. For meeting unforeseen expenditure, pending authorization from Parliament, this fund is kept at the disposal of President of India (अप्रत्याशित व्यय को पूरा करने के लिए, संसद से लंबित प्राधिकरण, इस निधि को भारत के राष्ट्रपति के निपटान में रखा जाता है)
    (A) Public Account of India (भारत का लोक लेखा)
    (B) Contingency Fund of India (भारत की आकस्मिकता निधि)
    (C) Consolidated Fund of India (भारत की समेकित निधि)
    (D) All of these (सभी)
    Ans. B
  6. Transactions settled between railways and other Govt Depts are known as (रेलवे और अन्य सरकारी विभागों के बीच भुगतान लेन-देन के रूप में जाना जाता है)
    (A) Transfer transactions (अंतरण लेन-देन)
    (B) Remittance transactions (धन प्रेषण लेन-देन)
    (C) Both of these (उपरोक्त दोनों)
    (D) None of these (इसमें से कोई नहीं)
    Ans. B
  7. Pick correct order in Accounting classification for works (कार्यों के लिए लेखांकन वर्गीकरण में सही क्रम चुनें)
    (A) Source/subhead/plan head/primary unit (स्रोत / उपसिर / योजना प्रमुख / प्राथमिक इकाई)
    (B) Plan head/source/subhead/primary unit  (योजना प्रमुख / स्रोत / उपसिर / प्राथमिक इकाई)
    (C) Plan head/subhead/source/primary unit (योजना प्रमुख/ उपसिर / स्रोत/ प्राथमिक इकाई)
    (D) Source/plan head/subhead/primary unit (स्रोत/ योजना प्रमुख/ उपसिर / प्राथमिक इकाई)
    Ans. D
  8. For accounting the salary payable in March to staff in the same month (which actually paid in April of next year), which suspense head is operated? (मार्च में कर्मचारियों को उसी महीने में देय वेतन (जो वास्तव में अगले साल अप्रैल के महीने में भुगतान किया जाता है) का लेखा-जोखा लेने के लिए, कौन सा उचंत शीर्ष संचालित है? )
    (A) Traffic Account (यातायात खाता)
    (B) Demands Recoverable (वसूली योग्य मांगे)
    (C) Demands Payable (देय मांगें)
    (D) None of these (इनमें से कोई नहीं)
    Ans. C
  9. What is the medium through which Originating earnings are monitored continuously and concurrently with those monthly budgeted targets (वह कौन सा माध्यम है जिसके माध्यम से आय की शुरुआत उन मासिक बजट लक्ष्यों के साथ लगातार और समवर्ती रूप से निगरानी की जाती है)? 
    (A) 10-day statement of gross earnings (10 दिन की सकल आय का विवरण)
    (B) Statement 6A (विवरण 6अ)
    (C) Statement 7B (विवरण 7बी)
    (D) Statement 7C (विवरण 7 सी)
    Ans. A
  10. The following earnings not accounted in Station Balance sheet (स्टेशन बैलेंस शीट में निम्नलिखित आय का हिसाब नहीं होता है)
    (A) EFT earnings (ईएफ़टी आय)
    (B) Season ticket earnings (सीजन टिकट की आय)
    (C) Postal Earnings (डाक आय)
    (D) Military tickets on concessions (रियायत पर सैन्य टिकट)
    Ans. C
  11. The Fiscal Responsibility and Budget Management Act sets target for Government of India to (राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम भारत सरकार के लिए किसका लक्ष्य निर्धारित करता है):
    (A) Establish Financial Discipline (राजकोषीय अनुशासन स्थापित करने के लिए)
    (B) Improve the Management of Public funds (सार्वजनिक निधियों के प्रबंधन में सुधार करने के लिए)
    (C) Reduce Fiscal Deficits (राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए)
    (D) All of the above (उपरोक्त सभी)
    Ans. D
  12. Which suspense is operated when financial/physical irregularities are discovered during the course of stock verification by the Stock Verifiers of Accounts Deptt. and also by the departmental officer (Stores Officers), or due to any other reasons (लेखा विभाग के स्टॉक सत्यापनकर्ताओं दवारा और विभागीय अधिकारी (स्टोर अधिकारी या  किसी अन्य कारणों से भी स्टॉक सत्यापन के दौरान वित्तीय /भौतिक अनियमितताओं का पता चलने पर कौन सा उचंत संचालित किया जाता है  )?
    a. Purchase Suspense (खरीद उचंत)
    b. Stock Adjustment Account (स्टॉक समायोजन खाता)
    c. Stores Suspense (स्टोर उचंत)
    d. None of the above (इसमें से कोई नहीं)
    Ans b (answer is doubtful)
  13. All the expenditure relating to the manufacturing activities in a workshop, till a job remains under the manufacturing activities is booked to which suspense (कार्यशाला में विनिर्माण गतिविधियों से संबंधित सभी व्यय, जब तक कि निर्माण गतिविधियों के तहत कोई कार्य शेष रहता है, किस उचंत को बुक किया जाता है)?
    a. Workshop Manufacturing Suspense (कारखाना विनिर्माण उचंत)
    b. Workshop General Register (कार्यशाला सामान्य रजिस्टर)
    C. Development Suspense (विकास उचंत)
    d. indirect Suspense (अप्रत्यक्ष उचंत)
    Ans. A
  14. The daily abstract of cash transactions is maintained in a ledger called the (नकद लेनदेन का दैनिक सार एक बही में रखा जाता है जिसे कहा जाता है-)
    a. General Cash Book (सामान्य रोकड़ बही)
    b. Daily Transaction Book (दैनिक लेनदेन बुक)
    C. Transaction Register (लेन-देन रजिस्टर)
    d. None of the above (इनमे से कोई भी नहीं)
    Ans. A (Answer is doubtful)
  15. Which of the following is a statement of Receipts and disbursements of an accounts circle under prescribed heads of Account (निम्नलिखित में से कौन-सा खाता प्रमुखों के तहत लेखा सर्कल के प्राप्तियों और संवितरण का विवरण है)?
    a. Appropriation Account (विनियोग खाता)
    b. Transactions account (लेन-देन खाता)
    c. Account Current (चालू खाता)
    d. None of the above (इनमे से कोई भी नहीं )
    Ans. C
  16. Which of the following is maintained for recording the expenditure by the various heads of accounts prescribed in the classification? (वर्गीकरण में निर्धारित खातों के विभिन्‍न प्रमुखों के अनुसार व्यय को अभिलेखबद्ध करने के लिए निम्नलिखित में से किसका रखरखाव किया जाता है?)
    a. Source Wise Register (स्रोत वार रजिस्टर)
    b. Revenue Allocation Register (राजस्व आवंटन रजिस्टर)
    c. General Cash Book (जनरल कैश बुक)
    d. None of the above (इनमे से कोई नहीं)
    Ans. B (answer is doubtful)
  17. The Earnings from traffic carried over two or more Zonal Railways are shared by them based on the proportionate distance travelled by a train on the Zonal Railway, while only the Zonal railway, where the traffic is originated actually receives the money. What is this process called (दो या दो से अधिक ज़ोनल रेलवे में यातायात से होने वाली कमाई को उनके द्वारा ज़ोनल रेलवे पर एक ट्रेन दवारा यात्रा की गई आनुपातिक दूरी के आधार पर साझा किया जाता है, जबकि केवल जोनल रेलवे, जहाँ ट्रैफ़िक की उत्पत्ति होती है, वास्तव में धन प्राप्त करता है। इस प्रक्रिया को क्‍या कहा जाता है)?
    a. Appropriation of Earnings (आय का विनियोग)
    b. Adjustment of Accounts (लेखा का समायोजन)
    c. Apportionment of Earnings (आय का विभाजन)
    d. None of the above (इसमें से कोई नहीं)
    Ans. C (Provisions contained from Para 3218 to Para 3224 of Indian Railway Code for Accounts Department envisaged the rules of apportionment.)
  18. Who closes Part Il Audit Inspection Report ?
    a. Audit
    b. Associate Finance of the Executive
    c. Railway Board
    d. General Manager
    Ans. B (Audit Note Part-II, Inspection Report Part-II are closed at Account level.)
  19. Security Helpline Number in Indian Railways 182 is now merged with (भारतीय रेलवे में सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 का अब विलय हो गया है)?
    (A) 131
    (B) 139
    (C) 135
    (D) 138
    Ans. B (Railway Help line number 138 and security Helpline number 182 will be merged into RailMadad Help line 139 from 1,April 2021 for providing assistance to various queries and problems of the rail users.)
  20.  Which of the following is essential for Accrual Accounting in Indian Railways (निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय रेलवे में प्रोद्भवन लेखांकन के लिए आवश्यक है)?
    (A) Compilation of IPRs (IPR का संकलन)
    (B) Compilation of BDUs (BDU का संकलन)
    (C) Compilation of HSNs (HSN का संकलन)
    (D) Compilation of FARs (FAR का संकलन)
    Ans. D (FAR means Fixed Assets Register)
  21. Who is the FIRST Member-Finance of Railway Board?
    (A) Shri Vinod Yadav
    (B) Smt Manjula Rangarajan
    (C) Shri Naresh Salecha
    (D) Shri P.S. Mishra
    Ans. B (for Present Click here)
  22. Who is the Chairman of Central/Kendriya Hindi Committee (केंद्रीय हिंदी समिति के अध्यक्ष कौन हैं)?
    (A) Home Minister (गृह मंत्री)
    (B) Railway Minister(रेल मंत्री)
    (C) Secretary to GOI rank officer (GOl रैंक अधिकारी के सचिव )
    (D) Prime Minister (प्रधानमंंत्री)
    Ans. D
  23. The return which is used for the filing Annual GST Return is ( वार्षिक जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए कौन-सा रिटर्न उपयोग किया जाता है)____
    A. GSTR-1
    B. GSTR-3B
    C. GSTR-9
    D. GSTR-7
    Ans. C
  24. Ensuring Validity of the Bank Guarantee is the responsibility of (बैंक गारंटी की वैधता सुनिश्चित करना इसकी जिम्मेदारी है)
    A. Accounts Officer (लेखा अधिकारी)
    B. Cheif Cashier (मुख्य खजांची)
    C. Executive Engineer (कार्यकारी अभियंता)
    D. DRM (मंडल रेल प्रबंधक)
    Ans. C
  25. Tender Notice is a form of(निविदा सूचना एक रूप है):-
    a. An offer (एक प्रस्ताव का)
    b. An Acceptance (एक स्वीकृति का)
    c. An invitation of offer (प्रस्ताव के निमंत्रण का)
    d. An agreement (एक अनुबंध का)
    Ans. C
  26. What is the purpose of Schedule of Power(SOP) ?
    शक्ति की अनुसूची का उद्देश्य क्या है?
    a. Centralization
    केंद्रीकरण
    b. Decentralization
    विकेन्द्रीकरण
    c. Authority on Power
    शक्ति पर अधिकार
    d. Formulation of rules
    नियमों का निरूपण
    Ans. B
  27. What is Budget (बजट क्या है)?
    A. A statement of annual expenditure (वार्षिक व्यय का विवरण)
    B. A statement of annual receipt (वार्षिक प्राप्तियों का विवरण)
    C. Both of the above (उपरोक्त दोनों)
    D. Neither of the above (इसमें से कोई नहीं)
    Ans. D (A budget is an estimation of revenue and expenses over a specified future period of time )
  28. According to the latest restructuring of Railway Board, who has the control over Personal Department (हाल ही में हुए रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन के अनुसार कार्मिक विभाग का नियंत्रण किसके पास है)?
    a. Member Infrastructure (सदस्य अवसंरचना) 
    b. Member Finance (सदस्य वित्त)
    c. Chairman & Chief Executive Officer (अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
    d. Member Operation & Business Development (सदस्य परिचालन और व्यवसाय विकास)
    Ans. C

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें