Performance Guarantee

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

  1. परफोर्मेंस गारंटी(PG), LOA जारी करने के अधिकतम कितने दिन के अंदर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है(वर्क्स के मामले में):-
    (a)21 दिन (b)45 दिन (c)30 दिन (d)60 दिन
  2. सक्ष्म अधिकारी की स्वीकृत के उपरांत परफोर्मेंस गारंटी अधिकतम कितने दिन के अंदर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है(वर्क्स के मामले में):-
    (a)21 दिन (b)45 दिन (c)30 दिन (d)60 दिन
  3. ठेकेदार द्वारा परफोर्मेंस गारंटी 21 दिनों के बाद जमा किया जाता है तो उस पर लगने वाले ब्याज की दर क्या है(वर्क्स के मामले में):-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  4. पैनल ब्याज(Penal Interest) की दर क्या है(वर्क्स के मामले में) :-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  5. परफोर्मेंस गारंटी(PG) ठेके की लागत का कितना प्रतिशत लिया जाता है :-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  6. कार्य के दौरान अनुबंध मूल्य में कितनी प्रतिशत का परिवर्तन (कमी या अधिक)(variation) होने पर दोबारा परफोर्मेंस गारंटी(PG) जमा करने की आवश्यकता नहीं है:-
    (a)5% (b)15% (c)25% (d)30%
  7. कार्य के दौरान अनुबंध मूल्य में 25 प्रतिशत से अधिक का  परिवर्तन(कमी या अधिक)(variation) होने पर अतरिक्त मूल्य पर कितने प्रतिशत परफोर्मेंस गारंटी(PG) जमा या लौटाया जाएगा:-
    (a)5% (b)15% (c)25% (d)30%
  8. परफोर्मेंस गारंटी(PG) की वैधता होती है:-
    (a)कार्य समाप्ति का समय +45 दिन (b)कार्य समाप्ति का समय +60 दिन (c)कार्य समाप्ति का समय +30 दिन (d) इनमें से कोई नहीं
  9. कथन - यदि ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय पर परफोर्मेंस गारंटी(PG) जमा नहीं करने पर ठेका रद्द हो जाता है :-
    (a) सही (b) गलत
  10. कथन - यदि ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय पर परफोर्मेंस गारंटी(PG) जमा नहीं करने के कारण ठेका रद्द होने पर ब्याना राशि जब्त कर ली जाती है:-
    (a) सही (b) गलत
  11. कथन - यदि ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय पर परफोर्मेंस गारंटी(PG) जमा नहीं करने के कारण ठेका रद्द होने के उपरांत उस कार्य के लिए पुनः निविदा आमंत्रित किए जाने पर वह ठेकेदार निविदा में शामिल हो सकता है:-
    (a) सही (b) गलत
  12. कथन - परफोर्मेंस गारंटी(PG) कार्य समाप्त होने के उपरांत सक्ष्म अधिकारी द्वारा समापन प्रमाण पत्र प्राप्त करने बाद परफोर्मेंस गारंटी(PG) की राशि वापस कर दिया जाता है:-
    (a) सही (b) गलत
  13. परफोर्मेंस गारंटी(PG), LOA जारी करने के अधिकतम कितने दिन के अंदर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है(सर्विस ठेके के मामले में):-
    (a)21 दिन (b)45 दिन (c)30 दिन (d)60 दिन
  14. सक्ष्म अधिकारी की स्वीकृत के उपरांत परफोर्मेंस गारंटी अधिकतम कितने दिन के अंदर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है(सर्विस ठेके के मामले में):-
    (a)21 दिन (b)90 दिन (c)30 दिन (d)60 दिन
  15. ठेकेदार द्वारा परफोर्मेंस गारंटी 30 दिनों के बाद जमा किया जाता है तो उस पर लगने वाले ब्याज की दर क्या है(सर्विस ठेके के मामले में):-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  16. पैनल ब्याज(Penal Interest) की दर क्या है(सर्विस ठेके के मामले में) :-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  17. परफोर्मेंस गारंटी(PG) ठेके की लागत का कितना प्रतिशत लिया जाता है(सर्विस ठेके के मामले में) :-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  18. जमानत की राशि(SD) ठेके की लागत का कितना प्रतिशत जमा किया जाता है :-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  19. जमानत की राशि के बराबर रकम को रनिंग बिल(Running Bills) से पुरा करने के लिए कितना प्रतिशत कटौती उस बिल से की जाती है:-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  20. बयाना राशि(EMD) अधिकतम कितना लिया जा सकता है:-
    (a)2 लाख (b)2 करोड़ (c)1 करोड़ (d)5 करोड़
  21. बयाना राशि एक करोड़ तक मूल्य के कार्यों लिए कितना प्रतिशत की दर से लिया जाता है:-
    (a)2% (b)2.5% (c)5% (d)10%
  22. बयाना राशि एक करोड़ से ज्यादा मूल्य के कार्यों लिए ज्यादा वाले हिस्से के लिए कितना प्रतिशत लिया जाता है:-
    (a)5% (b)0.5% (c)2.5% (d)0.005%
  23. कथन:- असफल निविदाकारों का बयाना राशि(EMD) ब्याज के साथ रेलवे वापस करती है:-
    (a) सही (b) गलत
  24. टेंडर प्रस्ताव की वैधता अवधि कितनी होती है:-
    (a)60 दिन (b)90 दिन(c)75 दिन (d) इनमें से कोई नहीं
  25. टेंडर सामान्यतः कितने प्रकार के होते हैं:-
    (a)3 (b)5(c)7 (d) 8
  26. विलम्बित निविदा होती है:-
    (a) जब निविदा निर्धारित तिथि से पहलेेे प्राप्त हुई हो (b) जब निविदा निर्धारित तिथि से बाद लेकिन निविदा खोले जाने से पहले प्राप्त हो(c) जब निविदा निर्धारित तिथि समय के और खुलने के बाद प्राप्त हुई हो (d)इनमें से कोई नहीं
  27. जब ठेकेदार की अनुमोदित सूची से ठेका प्रस्ताव मंगाए जाते हैं तो वह ठेका कहलाता है:-
    (a) विशेष निविदा(b) एकल निविदा (c) सीमित निविदा(d) खुली निविदा
  28. कार्य का निष्पादन करने में असफल ठेकेदारों से वसूली जाने वाली राशि कहलाती है:-
    (a) ओवरहेड प्रभार(Over head charges) (b)दंड(penalty)(c) परिसमापन हर्जाना(Liquidated Damage) (d)दावा(claims)
  29. ठेकेदारों की अनुमोदित सूची की वैधता कितने अवधि की होती है:-
    (a)1 साल (b)3 साल (c)5 साल (d)4 साल
  30. बयाना राशि जमा कराई जाती है:-
    (a)निविदा फॉर्म के साथ (b)सहमति पत्र जारी होने के बाद (c) कार्य के समाप्ति पर (d) इनमें से कोई नहीं
  31. बयाना राशि हिस्सा हो सकती है:-
    (a)चालू बिलों के भुगतान का (b)जमानत राशि का(c)निष्पादन गारंटी का (d)इनमें से कोई नहीं
  32. बयाना राशि निम्न रूप में वसूली नहीं का सकती है:-
    (a)चेक(cheque) (b) डिमांड ड्राफ्ट(DD)(c)जमा रसीद(Deposit Receipt)
  33. बयाना राशि लेने का मुख्य उद्देश्य है:-
    (a)सफल निविदाकार द्वारा निविदा प्रक्रिया से मना कर देने पर होने वाली हानि की भरपाई हेतु (b)ठेकेदार द्वारा ठेका अवधि बढ़ाने से होने वाली हानि की भरपाई हेतु(c)रेलवे संपत्ति के नुकसान की भरपाई हेतु(d) इनमें से कोई नहीं
  34. अनुमोदित सूची को कितने श्रेणी में विभाजित किया जाता है:-
    (a)3 (b)4(c)7 (d) 8
यदि किसी प्रकार की गलती हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि उसे सुधारा जा सके एवं अन्य प्रश्न हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
Answer Key
1.a 2.d 3.c 4.c 5.a 6.c 7.a 8.b 9.सही 10.सही
11.गलत 12.सही 13.c 14.b 15.d 16.d 17.a 18.a 19.b 20.c
21.a 22.b 23. गलत 24.a 25.a 26.b 27.c 28.b 29.b 30.a
31.b 32.a 33. a 34.a 35. 36. 37. 38. 39. 40.
इन्हें भी देखें :-
http://appendix2a.blogspot.com/2020/01/tender.html
https://appendix3hindi.blogspot.com/2020/04/performance-guarantee.html
https://www.appendix3exam.com/

8 टिप्‍पणियां:

  1. कृपया प्रश्न संख्या 22 देखे, उसका सही उत्तर होगा 0.5 (half percent)
    जबकि यहां .05 दिया गया है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया
      टंकण भूल को सुधार लिया गया

      हटाएं
  2. प्रश्न संख्या 24, टेंडर प्रस्ताव की वैद्यता अवधि सिंगल पैकेट में 45 दिन और डबल पैकेट में 60 दिन की होती है।
    Ref:- GCC 19

    जवाब देंहटाएं
  3. उत्तर
    1. इस संबंध यदि कोई बदलाव किया गया है तो पत्र का लिंक साझा करें जिससे कि आवश्यक सुधार किया जा सके। पुनः इसके लिए धन्यवाद। मैं भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करता हूं।

      हटाएं
  4. http://appendix2a.blogspot.com/2020/01/tender.html

    जवाब देंहटाएं
  5. इस ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया।
    सर वहां एक new list कर लिंक साझा किया गया है और अन्य जोनल रेलवे द्वारा जारी पत्र को देखने से ज्ञात होता है कि यह तीन है।
    पुनः यदि यह वर्तमान में बदलाव हुआ हो तो उसकी जानकारी दे मैं उसके आधार पर आवश्यक बदलाव किया जा सके।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वहां डाटा में बदलाव नहीं किये जाने का मुख्य कारण यह है कि शुरुआत में में अपने पास उपलब्ध किताबों की सहायता से इसे तैयार कर रहा था बाद में ललन जी का नोट्स को देखने से ज्ञात हुआ कि यह तीन है जिसे मैंने खोजने का प्रयास किया जिससे जोनल रेलवे पर मिले पत्र में भी तीन ही देखने को मिला पर ललन जी के नोट्स में प्रत्येक कैटेगरी के लिए दर्शाई गई राशि एवं अन्य जोनल रेलवे के पत्र में दर्शाई गई राशि में भिन्नता देखी गई एवं रेलवे बोर्ड का सर्कुलर इस संबंध में मैं खोज पाने में असमर्थ रहा इस कारण से वहां डाटा में बदलाव नहीं कर सका बस नए लिस्ट का रेफरेंस देखकर छोड़ दिया कि इस संबंध में रेलवे बोर्ड का कोई सर्कुलर प्राप्त होता है तो उस में आवश्यक बदलाव किया जाना है। पुनः आपका इस ओर ध्यान ध्यान दिलाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया एवं कमियां जो इसमें रह गई है उस ओर ध्यान दिलाया जाये जिससे कि आवश्यक सुधार किया जा सके।

      हटाएं