Estimate

वस्तुनिष्ठ प्राक्कलन

  1. अनुमान या प्राक्कलन(Estimate) कितने प्रकार के होते हैं:-
    (a)3 (b)5 (c)7 (d)8
  2. तकनीकी स्वीकृति के लिए कौन सा प्राक्कलन तैयार किया जाता है:-
    (a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) ब्यौरेवार प्राक्कलन (c) समापन प्राक्कलन (d) संशोधित प्राक्कलन
  3. प्रशासनिक स्वीकृति के लिए कौन सा प्राक्कलन तैयार किया जाता है:-
    (a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) ब्यौरेवार प्राक्कलन (c) समापन प्राक्कलन (d) संशोधित प्राक्कलन
  4. बाजार का दर बढ़ जाने पर कौन सा प्राक्कलन तैयार किया जाता है:-
    (a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) ब्यौरेवार प्राक्कलन (c) समापन प्राक्कलन (d) संशोधित प्राक्कलन
  5. प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए कौन सा प्राकृत यार किया जाता है:-
    (a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) परियोजना सारांश प्राक्कलन (c) निर्माण प्राक्कलन (d) समापन प्राक्कलन
  6. यदि कोई मद गलती से ब्यौरेवार प्राक्कलन में शामिल करना छूट जाए तो उसे शामिल करने के लिए तैयार किया जाने वाला प्राक्कलन:-
    (a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) संशोधित प्राक्कलन (c) पूरक प्राक्कलन (d) समापन प्राक्कलन
  7. कार्य पूर्ण होने के समय कौन सा प्राक्कलन तैयार किया जाता है:-
    (a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) संशोधित प्राक्कलन (c) पूरक प्राक्कलन (d) समापन प्राक्कलन
  8. समापन प्राक्कलन नई लाइन चालू होने से कितने महीने पहले बनाया जाता है:-
    (a) 18 माह (b) 12 माह (c) 6 माह (d) 24 माह
  9. निर्माण प्राक्कलन का अतिक्रमण करते हुए बनाया जाने वाला प्राक्कलन है:-
    (a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) संशोधित प्राक्कलन (c) पूरक प्राक्कलन (d) समापन प्राक्कलन
  10. सक्षम प्राधिकारी द्वारा अंतिम स्वीकृति की गई राशि तथा कार्य पर किए गए खर्च की तुलना के लिए तैयार किया जाने वाला रिपोर्ट है:-
    (a)समापन रिपोर्ट (b) गोपनीय रिपोर्ट (c) सांख्यिकी रिपोर्ट (d) इनमें से कोई नहीं
  11. पूंजी निधि(Capital Fund) की स्थापना की गयी:-
    (a)01-04-1993 (b)01-04-1924, (c)01-04-2008 (d) इनमें से कोई नहीं 
  12. मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) की स्थापना की गयी:-
    (a)01-04-1993 (b)01-04-1924, (c)01-04-2008 (d) इनमें से कोई नहीं 
  13. विशेष संरक्षा निधि कब बंद कर दिया गया:-
    (a)01-04-1993 (b)01-04-1924, (c)01-04-2008 (d) इनमें से कोई नहीं 
  14. विशेष संरक्षा निधि में पड़ी बकाया राशि निम्न में हस्तांतरित की गई:-
    (a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) (d) विकास निधि(Development Fund)
  15. सुधरी हुई गिट्टी का बदलाव निम्न पर प्रभावित किया जाता है:-
    (a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) (d) विकास निधि(Development Fund)
  16. रेलवे द्वारा स्वयं की बचत से स्थापित की गई निधि:-
    (a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) (d) विकास निधि(Development Fund)
  17. यात्री एवं रेल उपयोगकर्ता से संबंधित खर्च कौन सी निधि को प्रभावित किया जाएगा:-
    (a) DF1(b) DF2 (c) DF3 (d) DF4
  18. कर्मचारियों के क्वार्टर की लागत (भूमि लागत को छोड़कर) भविष्य में प्राप्त किराया कितने प्रतिशत होना चाहिए :-
    (a)6% (b) 8% (c) 10% (d)5%
  19. विकास निधि का विभाजन किया गया:-
    (a)1991 (b)1992 (c)1993 (d)2008
  20. किसी भी परियोजना के प्रस्तावित लागत के फलस्वरूप होने वाला संभावित शुद्ध लाभ संचालन व्यय पूरा करने के बाद प्रारंभिक अनुपात पर कितने प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए:-
    (a)20% (b) 8% (c) 10% (d)15%
  21. RRSK(Rashtriya Rail Sanraksha Kosh) का संचालन कौन सी निधी से किया जाता है:-
    (a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) the (d) विकास निधि(Development Fund)
  22. RRSK की स्थापना कब की गयी:-
    (a)2015-16 (b)2016-17 (c)2017-18 (d)2018-19
  23. RSF(Railway Safety Fund) की स्थापना कब की गयी:-
    (a)01-04-1993 (b)01-04-1924, (c)01-04-2008 (d)01-04-2001
  24. पूंजी निधि की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गयी:-
    (a) रेलवे कंवेशन कमिटी (b) सुरक्षा संरक्षा समिति (c)एकवर्थ कमेटी (d) इनमें से कोई नहीं
  25. RRSK की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गयी:-
    (a) रेलवे कंवेशन कमिटी (b) सुरक्षा संरक्षा समिति (c)एकवर्थ कमेटी (d) इनमें से कोई नहीं
  26. RSF की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गयी:-
    (a) रेलवे कंवेशन कमिटी (b) सुरक्षा संरक्षा समिति (c)एकवर्थ कमेटी (d) इनमें से कोई नहीं
  27. संपत्तियों में बदलाव व नवीकरण की लागत आती है:-
    (a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) the (d) विकास निधि(Development Fund)
  28. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दरों की अनुसूची कहलाती है:-
    (a)SOP (b)SOR (c)USSOR (d) इनमें से कोई नहीं
  29. राजस्व खर्च में आती है:-
    (a) नई लाइन का खर्च (b) चालू लाइन का खर्च (c)आमान परिवर्तन का खर्च(exp. of gage conversation) (d) इनमें से कोई नहीं

यदि किसी प्रकार की गलती पूरकहो तो कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि उसे सुधारा जा सके एवं अन्य प्रश्न हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
Answer Key
1.c 2.b 3.a 4.d 5.b 6.c 7.d 8.a 9.d 10.a
11.a 12.b 13.c 14.b 15.b 16.a 17.a 18.a 19.c 20.c
21.a 22.c 23.d 24.a 25.b 26.a 27.b 28.c 29.b 30.
इन्हें भी देखें :-
https://appendix2a.blogspot.com/2020/01/estimate.html
https://www.appendix3exam.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें