Contract

ठेका

  1. नपाई पुस्तिका(Measurement Book) को कितने साल के लिए संभाल के रखा जाना चाहिए:-
    (a)5, (b)10, (c)15 (d)20
  2. नपाई पुस्तिका(Measurement Book) में इन्दराज किसके द्वारा किया जाता है:-
    (a) कार्यकारी अभियंता, (b) ठेकेदार, (c) लेखा विभाग (d) इनमें से कोई नहीं
  3. नपाई पुस्तिका(Measurement Book) किस तरह के ठेके के लिए आवश्यक है:-
    (a) निर्माण ठेका, (b) सप्लाई ठेका, (c) मेंटेनेंस ठेका(d) सभी प्रकार के ठेकों के लिए
  4. जुड़ाव अग्रिम(Mobilisation Advance) ठेकेदार को टेंडर मूल्य का कितना प्रतिशत दिया जा सकता है:-
    (a)5%, (b)10%, (c)15% (d)20%
  5. मशीनरी और इक्विपमेंट एडवांस सामान के दाम के कितने प्रतिशत से ज्यादा नहीं दिया जा सकता है:-
    (a)50%, (b)10%, (c)75% (d)90%
  6. मशीनरी और इक्विपमेंट एडवांस टेंडर मूल्य का कितना प्रतिशत दिया जा सकता है:-
    (a)5%, (b)10%, (c)15% (d)75%
  7. जुड़ाव अग्रिम(Mobilisation Advance) ठेकेदार को कितने चरणों में दिया जाता है:-
    (a)1, (b)2, (c)3 (d)4
  8. ठेकेदारों की नपाई पुस्तिका(Contractor's Measurement Book(CMB)) में माप की रिकॉर्डिंग किसके द्वारा किया जाता है:-
    (a) कार्यकारी अभियंता, (b) ठेकेदार, (c) लेखा विभाग (d) इनमें से कोई नहीं
  9. CMB के on Account Certificate पर हस्ताक्षर करने के लिए SSE/JE को कितने वर्ष का अनुभव होना चाहिए:-
    (a)5, (b)6, (c)8 (d)10
  10. CMB कितने से अधिक टेंडर पर लागू होगा:-
    (a)50 करोड़ से अधिक, (b)20 करोड़ से अधिक, (c)100 करोड़ से अधिक 
  11. ठेकेदार द्वारा CMB प्रस्तुत करने के कितने दिनों के बाद रेलवे द्वारा टेस्ट चेक किया जाना है:-
    (a)10 दिन, (b)30 दिन, (c)45 दिन (d)50 दिन
  12. ठेकेदार को दी जाने वाली अग्रिम वसुली का आरंभ किया जाता है जब निष्पादित कार्य(Executed Work) का मूल्य अनुबंध मूल्य का _____ हो जाता है।
    (a)10%, (b)15%, (c)25% (d)85%
  13. ठेकेदार को दी जाने वाली अग्रिम वसुली तब समाप्त किया जाता है जब निष्पादित कार्य(Executed Work) का मूल्य अनुबंध मूल्य का _____ हो जाता है।
    (a)10%, (b)15%, (c)25% (d)85%
  14. परिनिर्धारित नुकसानी (LD) अधिकतम कितना लिया जा सकता है:-
    (a)0.5%, (b)2%, (c)10% (d)5%
  15. पंच(Arbitration) नियुक्ति हेतु सक्ष्म अधिकारी कौन है:-
    (a)GM, (b)DRM, (c)PHOD (d)none of these
  16. मध्यस्थता अधिनियम कब संबोधित किया गया
    (a)1994, (b)1996, (c)1998 (d) इनमें से कोई नहीं
  17. मूल्य परिवर्तन धारा(PVC) लागू नहीं होता यदि ठेका कि अवधि है:-
    (a)1वर्ष (b)2 वर्ष, (c)3वर्ष (d) इनमें से कोई नहीं
  18. कार्य के ठेके कितने प्रकार के होते है:-
    (a)2, (b)3 (c)4 (d)6
  19. एक बार में पूरा भुगतान किसमें होता है:-
    (a)एक मुश्त ठेके(Lumpsum Contact), (b)दर संविदा(Rate Contract) (c)चालू संविदा(Running Contact) (d) इनमें से कोई नहीं
  20. ज़ोनल ठेके निम्न में से किस ठेके का उदाहरण है:-
    (a)एक मुश्त ठेके(Lumpsum Contact), (b)अनुसूचित ठेके(Scheduled Contact) (c)फुटकर ठेके(Piece Work Contact) (d) दर संविदा(Rate Contract)
  21. एक मुश्त ठेके(Lumpsum Contact) में सामान सुपुर्दगी का समय और कुल धनराशि स्थिर(Fixed) रहता है:-
    (a)सही (b) गलत
  22. वह निर्माण ठेका जिसमें कार्य/समान के विभिन्न मदों के लिए अलग-अलग दर पर तय किया जाता है:-
    (a)एक मुश्त ठेके(Lumpsum Contact), (b)अनुसूचित ठेके(Scheduled Contact) (c)फुटकर ठेके(Piece Work Contact) (d) दर संविदा(Rate Contract)
  23. आपवादिक मामलों में अधिकतम कितना अग्रिम स्वीकार किया जा सकता है:-
    (a)1 लाख(b)5 लाख, (c)10 लाख (d) 20 लाख
  24. आपवादिक मामलों में अग्रिम स्वीकार किए जाने हेतु संविदा का मूल्य ____ से कम होने चाहिए।
    (a)10 करोड़(b)20 करोड़, (c)25 करोड़ (d) 50 करोड़

यदि किसी प्रकार की गलती हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि उसे सुधारा जा सके एवं अन्य प्रश्न हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
Answer Key
1.b 2.a 3.a 4.b 5.c 6.b 7.b 8.b 9.a 10.b
11.c 12.b 13.d 14.c 15.a 16.b 17.a 18.b 19.a 20.c
21.a 22.b 23.d 24.c 25. 26. 27. 28. 29. 30.
इन्हें भी देखें :-
appendix2a.blogspot.com/2020/04/contract.html
https://www.appendix3exam.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें