Miscellaneous

विविध(व्यय)

  • रेल लाइन के किनारे रहने वाले लोगों के सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा किया जाने वाला कार्य को निर्वाह कार्य (Accommodation Works) कहलाता है।
  • रेलवे द्वारा दूसरे सरकारी विभागों, नगरपालिकाओं तथा अन्य स्थानीय निकायों और प्राइवेट फर्मो एवं व्यक्तियों के लिए निष्पादित किया जाने वाला कार्य को निक्षेप निर्माण कार्य(Deposit Works) कहते हैं।
  • निक्षेप निर्माण कार्य के लिए विभागीय प्रभार 12.5% लिया जाता है।
  • ब्लाॅक लेखा में विकास निधि, मूल्य ह्रास आरक्षण निधि, पूंजी निधि, चालू लाइन के कार्यो के राजस्व(OLWR) द्वारा उत्पन्न भौतिक संपत्ति के मूल्य तथा वित्तीय विनियोजन के बिना स्थानान्तरित संपत्ति के मूल्य का संयुक्त रूप से प्रतिनिधित्व करता है या दूसरे शब्दों में इसमें सभी स्रोतों से प्राप्त परिसंपत्तियों का मूल्य दिखाया जाता है।
  • वह तालिका जिसे प्रत्येक मंडल एवं मुख्यालय में मुख्य अभियंता के आदेशानुसार रखा जाता है जिसमें किसी कार्य के विभिन्न मदों के लिए स्वीकृत दर या कीमत दी होती है एवं जिस दर पर संपूर्ण रेलवे में साधारण तौर पर कार्य किया जाता है उसे दरों की तालिका (Schedule of Rates) हैं।
  • विभिन्न क्षेत्रों, मंडलों, उपमंडलओ में विभिन्न प्रकार के भवनों की निर्माण की लागत को जिस सांख्यिकी द्वारा दर्शाया जाता है उसे भवन लागत सूचक(Building Cost Index) कहते हैं।
  • प्रति ₹100 कुल आय पर होने वाला संचालन व्यय(मूल्य ह्रास निधि तथा पेंशन निधि के अंशदान सहित) को परिचालन अनुपात (Operating Ratio) कहते हैं।
  • किसी उद्यम के परिचालन की वित्तीय कार्यकुशलता उसके परिचालन अनुपात से देखी जाती है।
  • वह सामग्री जो किसी विशिष्ट कार्य के लिए लायी जाती है या वह सामग्री जो किसी विशिष्ट कार्य से बच जाती है, जब तक वह कार्यकारी अधिकारी के पास रहती है कार्य स्थलीय सामग्री(Material at Site) कहलाती है।
  • कारखाने, मिल, कोयला खान या अन्य औद्योगिक संस्थान की सहायता के लिए बनाएं जाने वाली रेलवे लाइन साइडिंग(Siding) कहलाती है।
  • यदि साइडिंग की कीमत रेलवे के द्वारा शेयर की जाती है तो वह इमदादी साइडिंग(Assisted Siding) कहलाती है।
  • यदि साइडिंग की सारी कीमत प्रार्थी के द्वारा खर्च की जाती है तो वह प्राइवेट साइडिंग(Private Siding) कहलाती है।
  • सभी स्वीकृत कार्यों तथा उन कार्यों के लिए जो चालू लाइन कार्य या निर्माण कार्यों को प्रभारित किया जा सकता है, उनपर जो व्यय किया जाता है उससे संबंधित अभिलेख जिस रजिस्टर में रखा जाता है उसे निर्माण कार्य रजिस्टर(Works Register) कहते हैं।
  • निर्माण कार्य रजिस्टर निर्माण कार्यों के मामले में दो सेट और चालू लाइन कार्य के लिए एक सेट में तैयार किया जाता है।
  • निर्माण कार्य रजिस्टर और नपाई पुस्तिका 10 वर्षों तक सुरक्षित रखी जाती है।
  • वह रजिस्टर जो की यह बतलाता है कि किसी दी हुई तिथि को प्रत्येक कार्य पर कितनी देयताओं का भुगतान नहीं किया गया है अर्थात जो बाकी है उसे देयता रजिस्टर(Liability Register) कहलाता है।
  • एक एजेंट ठेकेदार द्वारा संचालित किसी रेलवे स्टेशन द्वारा सेवित टाउन या क्षेत्र में खोला गया टिकट बुकिंग ऑफिस सिटी बुकिंग एजेंसी कहलाता है।
  • तत्कालिक प्रमाण पत्र(Urgency Certificate) एक रिपोर्ट है जिसे एक कार्यपालक इंजीनियर सक्ष्म अधिकारी से प्राक्कलन पर स्वीकृति प्राप्त होने तथा निधि के आवंटन के बिना वैसे निर्माण कार्य को प्रारंभ करता है जिसे नहीं किए जाने से जान माल के हानि हो सकती है अथवा यातायात को चालू रखने के लिए आवश्यक हो।
  • वह खर्च जो की लेखा कार्यालय की दृष्टि में तकनीकी रूप में किसी अपत्ति के योग्य है या अनियमित है पर जिसको सक्ष्म स्वीकृति अथवा वांछित दस्तावेज या सूचना को बाद में प्रेषित कर नियमित करने की अपेक्षा में पारित कर दिया जाता है अथवा आंतरिक जांच में स्वीकार कर लिया जाता है वैसे खर्च को आपत्तिजनक खर्च कहते हैं।
  • भारतीय रेलवे द्वारा मैनुअल भुगतान के स्थान पर ऑनलाइन भुगतान सुनिश्चित करने के लिए CIPS सिस्टम की शुरुआत की गई है।
  • CIPS का नोडल हेड उत्तर रेलवे है।
  • CIPS को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सर्वप्रथम COFMOW में संचालित किया गया।
  • भारतीय रेलवे में लेटर ऑफ क्रेडिट की शुरुआत 01-04-2018 से हुई।
  • EBR-IF कैपिटल नेचर का फंड है जिसका प्रावधान 2015-16 में किया गया था।
  • EBR-IF को फंडिंग देने वाला एकमात्र स्रोत LIC है जो कि IRFC द्वारा जारी बॉन्ड के आधार पर पूंजी उपलब्ध कराती है।
  • भारतीय रेलवे द्वारा ई टेंडर हेतु IREPS(Indian Railway E-Procurment System) का उपयोग किया जाता।
  • IREPS क्रिस द्वारा बनाया गया।

  

Miscellaneous

विविध(व्यय)

  1. डिपार्टमेंट चार्ज कितना प्रतिशत लगाया जाता है:-
    (a)10% (b)30% (c)15% (d)12.5%
  2. परिचालन अनुपात में सुधार हो सकता है:-
    (a)आय में बढ़ोतरी से (b) खर्च में कमी से (c) दोनोंं से (d) इनमें से कोई नहीं
  3. बाहरी पार्टी के लिए किए जाने वाले कार्य कहलाते हैं:-
    (a) बाहरी कार्य (b) निक्षेप जमा कार्य (c) प्रारंभिक कार्य (d) विकास कार्य
  4. निक्षेप जमा कार्य के लिए प्राक्कलन बनाने हेतु रेलवे प्राक्कलन राशि का _____ वसुलती है।
    (a)7.5% (b) 12.5% (c) 10% (d) इनमें से कोई नहीं
  5. विनियोग के प्रस्तावों पर वित्तीय लाभकारिता जांची जाती है:-
    (a) यात्री सुविधा के (b) सामान्य मामले (c) संवैधानिक कर्तव्य (d) इनमें से कोई नहीं
  6. प्रबंध संबंधी खर्च किस मांग संख्या में शामिल किया जाता है:-
    (a)5 (b) 4 (c) 3 (d) इनमें से कोई नहीं
  7. निर्माण कार्य रजिस्टर कितने सेट में बनाया जाता है:-
    (a)1(b) 2 (c) 3 (d) 5
  8. क्षेत्रीय रेलवे राजस्व अनुदान की मांग कौन-कौन सी है:-
    (a)1-15 (b) 1-16 (c) 3-13 (d) 3-15
  9. रेलवे द्वारा पूंजी पर निश्चित प्रतिशत डिविडेंड के रूप में सामान्य बजट को किस डिमांड से देती है:-
    (a)14(b) 15 (c) 16 (d) 13
  10. रेलवे लाइन के आसपास रहने वालों की सुविधा के लिए किये गये कार्य क्या कहलाता है:-
    (a) निर्वाह कार्य (b) निक्षेप जमा कार्य (c) प्रारंभिक कार्य (d) विकास कार्य
  11. डिमांड नंबर 3 कौन सी प्रकार की कोस्ट है:-
    (a) General (b) Shop (c) Performa (d) इनमें से कोई नहीं
  12. निर्माण कार्य रजिस्टर को कितने वर्ष तक सुरक्षित रखा जाता है:-
    (a) 5 वर्ष (b) 10 वर्ष (c) 7 वर्ष (d) 15 वर्ष
  13. क्या वर्कस रजिस्टर निर्माण कार्य परियोजना एवं ओपन लाइन कार्य के लिए अलग-अलग बनाया जाता है:-
    (a) सत्य (b) असत्य
  14. भारतीय रेलवे में लेटर ऑफ क्रेडिट(Letter of Credit) की शुरुआत कब से की गई:-
    (a)01-04-2019 (b)01-04-2017 (c)01-04-2018 (d)01-04-2020
  15. लेटर ऑफ क्रेडिट कितने मूल्य के टेंडर पर लागू है:-
    (a) 10 लाख या उससे अधिक (b) 10 करोड़ या उससे अधिक (c) 5 लाख या उससे अधिक (d) 10 करोड़ या उससे अधिक
  16. लेटर ऑफ क्रेडिट के संचालन में आकस्मिक व्यय ठेकेदार द्वारा कितना प्रतिशत वाहन किया जाता है:-
    (a)0.10% (b)0.30% (c)0.15% (d)12.5%
  17. लेटर ऑफ क्रेडिट के लिए रेलवे की ओर से कौन सा बैंक अधिकृत किया गया है:-
    (a)PNB, (b)HDFC (c)Bank of India (d)SBI
  18. CIPS(Centralised Integrated Payment System) का बैंकिंग पार्टनर कौन है:-
    (a)PNB, (b)HDFC (c)Bank of India (d)SBI
  19. CIPS का नोडल हेड कौन सा रेलवे है:-
    (a) उत्तर रेलवे, (b) पूर्व रेलवे (c) पश्चिम रेलवे (d) सेंट्रल रेलवे
  20. EBR-IF किस प्रकार का कोष है:-
    (a) रेवन्यू, (b) कैपिटल (c) सस्पेंस (d) इनमें से कोई नहीं
  21. EBR-IF मैं फंडिंग करने वाला एकमात्र स्रोत है:-
    (a)UTI, (b)SBI (c)LIC (d) भारत सरकार
  22. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर CIPS का उपयोग किया गया:-
    (a)CLW, (b)DLW (c)COFMOW (d) उत्तर रेलवे
  23. पुलिस ऑर्डर को किस मांग और सार में रखा जाता है:-
    (a) मांग 5 सार C, (b)मांग 3 सार A (c)मांग 12 सार N (d)मांग 9 सार G
  24. परिचालन अनुपात की गणना में निम्न में से किस निधि को शामिल नहीं किया जाता है:-
    (a) DF, (b) DRF (c) PF (d) इनमें से कोई नहीं


यदि किसी प्रकार की गलती हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि उसे सुधारा जा सके एवं अन्य प्रश्न हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
Answer Key
1.d 2.b 3.b 4.b 5.b 6.c 7.b 8.c 9.b 10.a
11.a 12.b 13.a 14.c 15.a 16.c 17.d 18.d 19.a 20.b
21.c 22.c 23.c 24.a 25. 26. 27. 28. 29. 30.
इन्हें भी देखें :-
appendix2a.blogspot.com/2020/04/contract.html
https://www.appendix3exam.com/

Contract

ठेका




यदि किसी प्रकार की गलती हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि उसे सुधारा जा सके एवं अन्य प्रश्न हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
Link 1
Link 2
Link 3
appendix3exam.com

Contract

ठेका

  1. नपाई पुस्तिका(Measurement Book) को कितने साल के लिए संभाल के रखा जाना चाहिए:-
    (a)5, (b)10, (c)15 (d)20
  2. नपाई पुस्तिका(Measurement Book) में इन्दराज किसके द्वारा किया जाता है:-
    (a) कार्यकारी अभियंता, (b) ठेकेदार, (c) लेखा विभाग (d) इनमें से कोई नहीं
  3. नपाई पुस्तिका(Measurement Book) किस तरह के ठेके के लिए आवश्यक है:-
    (a) निर्माण ठेका, (b) सप्लाई ठेका, (c) मेंटेनेंस ठेका(d) सभी प्रकार के ठेकों के लिए
  4. जुड़ाव अग्रिम(Mobilisation Advance) ठेकेदार को टेंडर मूल्य का कितना प्रतिशत दिया जा सकता है:-
    (a)5%, (b)10%, (c)15% (d)20%
  5. मशीनरी और इक्विपमेंट एडवांस सामान के दाम के कितने प्रतिशत से ज्यादा नहीं दिया जा सकता है:-
    (a)50%, (b)10%, (c)75% (d)90%
  6. मशीनरी और इक्विपमेंट एडवांस टेंडर मूल्य का कितना प्रतिशत दिया जा सकता है:-
    (a)5%, (b)10%, (c)15% (d)75%
  7. जुड़ाव अग्रिम(Mobilisation Advance) ठेकेदार को कितने चरणों में दिया जाता है:-
    (a)1, (b)2, (c)3 (d)4
  8. ठेकेदारों की नपाई पुस्तिका(Contractor's Measurement Book(CMB)) में माप की रिकॉर्डिंग किसके द्वारा किया जाता है:-
    (a) कार्यकारी अभियंता, (b) ठेकेदार, (c) लेखा विभाग (d) इनमें से कोई नहीं
  9. CMB के on Account Certificate पर हस्ताक्षर करने के लिए SSE/JE को कितने वर्ष का अनुभव होना चाहिए:-
    (a)5, (b)6, (c)8 (d)10
  10. CMB कितने से अधिक टेंडर पर लागू होगा:-
    (a)50 करोड़ से अधिक, (b)20 करोड़ से अधिक, (c)100 करोड़ से अधिक 
  11. ठेकेदार द्वारा CMB प्रस्तुत करने के कितने दिनों के बाद रेलवे द्वारा टेस्ट चेक किया जाना है:-
    (a)10 दिन, (b)30 दिन, (c)45 दिन (d)50 दिन
  12. ठेकेदार को दी जाने वाली अग्रिम वसुली का आरंभ किया जाता है जब निष्पादित कार्य(Executed Work) का मूल्य अनुबंध मूल्य का _____ हो जाता है।
    (a)10%, (b)15%, (c)25% (d)85%
  13. ठेकेदार को दी जाने वाली अग्रिम वसुली तब समाप्त किया जाता है जब निष्पादित कार्य(Executed Work) का मूल्य अनुबंध मूल्य का _____ हो जाता है।
    (a)10%, (b)15%, (c)25% (d)85%
  14. परिनिर्धारित नुकसानी (LD) अधिकतम कितना लिया जा सकता है:-
    (a)0.5%, (b)2%, (c)10% (d)5%
  15. पंच(Arbitration) नियुक्ति हेतु सक्ष्म अधिकारी कौन है:-
    (a)GM, (b)DRM, (c)PHOD (d)none of these
  16. मध्यस्थता अधिनियम कब संबोधित किया गया
    (a)1994, (b)1996, (c)1998 (d) इनमें से कोई नहीं
  17. मूल्य परिवर्तन धारा(PVC) लागू नहीं होता यदि ठेका कि अवधि है:-
    (a)1वर्ष (b)2 वर्ष, (c)3वर्ष (d) इनमें से कोई नहीं
  18. कार्य के ठेके कितने प्रकार के होते है:-
    (a)2, (b)3 (c)4 (d)6
  19. एक बार में पूरा भुगतान किसमें होता है:-
    (a)एक मुश्त ठेके(Lumpsum Contact), (b)दर संविदा(Rate Contract) (c)चालू संविदा(Running Contact) (d) इनमें से कोई नहीं
  20. ज़ोनल ठेके निम्न में से किस ठेके का उदाहरण है:-
    (a)एक मुश्त ठेके(Lumpsum Contact), (b)अनुसूचित ठेके(Scheduled Contact) (c)फुटकर ठेके(Piece Work Contact) (d) दर संविदा(Rate Contract)
  21. एक मुश्त ठेके(Lumpsum Contact) में सामान सुपुर्दगी का समय और कुल धनराशि स्थिर(Fixed) रहता है:-
    (a)सही (b) गलत
  22. वह निर्माण ठेका जिसमें कार्य/समान के विभिन्न मदों के लिए अलग-अलग दर पर तय किया जाता है:-
    (a)एक मुश्त ठेके(Lumpsum Contact), (b)अनुसूचित ठेके(Scheduled Contact) (c)फुटकर ठेके(Piece Work Contact) (d) दर संविदा(Rate Contract)
  23. आपवादिक मामलों में अधिकतम कितना अग्रिम स्वीकार किया जा सकता है:-
    (a)1 लाख(b)5 लाख, (c)10 लाख (d) 20 लाख
  24. आपवादिक मामलों में अग्रिम स्वीकार किए जाने हेतु संविदा का मूल्य ____ से कम होने चाहिए।
    (a)10 करोड़(b)20 करोड़, (c)25 करोड़ (d) 50 करोड़

यदि किसी प्रकार की गलती हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि उसे सुधारा जा सके एवं अन्य प्रश्न हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
Answer Key
1.b 2.a 3.a 4.b 5.c 6.b 7.b 8.b 9.a 10.b
11.c 12.b 13.d 14.c 15.a 16.b 17.a 18.b 19.a 20.c
21.a 22.b 23.d 24.c 25. 26. 27. 28. 29. 30.
इन्हें भी देखें :-
appendix2a.blogspot.com/2020/04/contract.html
https://www.appendix3exam.com/

Estimate

वस्तुनिष्ठ प्राक्कलन

  1. अनुमान या प्राक्कलन(Estimate) कितने प्रकार के होते हैं:-
    (a)3 (b)5 (c)7 (d)8
  2. तकनीकी स्वीकृति के लिए कौन सा प्राक्कलन तैयार किया जाता है:-
    (a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) ब्यौरेवार प्राक्कलन (c) समापन प्राक्कलन (d) संशोधित प्राक्कलन
  3. प्रशासनिक स्वीकृति के लिए कौन सा प्राक्कलन तैयार किया जाता है:-
    (a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) ब्यौरेवार प्राक्कलन (c) समापन प्राक्कलन (d) संशोधित प्राक्कलन
  4. बाजार का दर बढ़ जाने पर कौन सा प्राक्कलन तैयार किया जाता है:-
    (a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) ब्यौरेवार प्राक्कलन (c) समापन प्राक्कलन (d) संशोधित प्राक्कलन
  5. प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए कौन सा प्राकृत यार किया जाता है:-
    (a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) परियोजना सारांश प्राक्कलन (c) निर्माण प्राक्कलन (d) समापन प्राक्कलन
  6. यदि कोई मद गलती से ब्यौरेवार प्राक्कलन में शामिल करना छूट जाए तो उसे शामिल करने के लिए तैयार किया जाने वाला प्राक्कलन:-
    (a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) संशोधित प्राक्कलन (c) पूरक प्राक्कलन (d) समापन प्राक्कलन
  7. कार्य पूर्ण होने के समय कौन सा प्राक्कलन तैयार किया जाता है:-
    (a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) संशोधित प्राक्कलन (c) पूरक प्राक्कलन (d) समापन प्राक्कलन
  8. समापन प्राक्कलन नई लाइन चालू होने से कितने महीने पहले बनाया जाता है:-
    (a) 18 माह (b) 12 माह (c) 6 माह (d) 24 माह
  9. निर्माण प्राक्कलन का अतिक्रमण करते हुए बनाया जाने वाला प्राक्कलन है:-
    (a) संक्षिप्त प्राक्कलन (b) संशोधित प्राक्कलन (c) पूरक प्राक्कलन (d) समापन प्राक्कलन
  10. सक्षम प्राधिकारी द्वारा अंतिम स्वीकृति की गई राशि तथा कार्य पर किए गए खर्च की तुलना के लिए तैयार किया जाने वाला रिपोर्ट है:-
    (a)समापन रिपोर्ट (b) गोपनीय रिपोर्ट (c) सांख्यिकी रिपोर्ट (d) इनमें से कोई नहीं
  11. पूंजी निधि(Capital Fund) की स्थापना की गयी:-
    (a)01-04-1993 (b)01-04-1924, (c)01-04-2008 (d) इनमें से कोई नहीं 
  12. मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) की स्थापना की गयी:-
    (a)01-04-1993 (b)01-04-1924, (c)01-04-2008 (d) इनमें से कोई नहीं 
  13. विशेष संरक्षा निधि कब बंद कर दिया गया:-
    (a)01-04-1993 (b)01-04-1924, (c)01-04-2008 (d) इनमें से कोई नहीं 
  14. विशेष संरक्षा निधि में पड़ी बकाया राशि निम्न में हस्तांतरित की गई:-
    (a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) (d) विकास निधि(Development Fund)
  15. सुधरी हुई गिट्टी का बदलाव निम्न पर प्रभावित किया जाता है:-
    (a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) (d) विकास निधि(Development Fund)
  16. रेलवे द्वारा स्वयं की बचत से स्थापित की गई निधि:-
    (a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) (d) विकास निधि(Development Fund)
  17. यात्री एवं रेल उपयोगकर्ता से संबंधित खर्च कौन सी निधि को प्रभावित किया जाएगा:-
    (a) DF1(b) DF2 (c) DF3 (d) DF4
  18. कर्मचारियों के क्वार्टर की लागत (भूमि लागत को छोड़कर) भविष्य में प्राप्त किराया कितने प्रतिशत होना चाहिए :-
    (a)6% (b) 8% (c) 10% (d)5%
  19. विकास निधि का विभाजन किया गया:-
    (a)1991 (b)1992 (c)1993 (d)2008
  20. किसी भी परियोजना के प्रस्तावित लागत के फलस्वरूप होने वाला संभावित शुद्ध लाभ संचालन व्यय पूरा करने के बाद प्रारंभिक अनुपात पर कितने प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए:-
    (a)20% (b) 8% (c) 10% (d)15%
  21. RRSK(Rashtriya Rail Sanraksha Kosh) का संचालन कौन सी निधी से किया जाता है:-
    (a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) the (d) विकास निधि(Development Fund)
  22. RRSK की स्थापना कब की गयी:-
    (a)2015-16 (b)2016-17 (c)2017-18 (d)2018-19
  23. RSF(Railway Safety Fund) की स्थापना कब की गयी:-
    (a)01-04-1993 (b)01-04-1924, (c)01-04-2008 (d)01-04-2001
  24. पूंजी निधि की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गयी:-
    (a) रेलवे कंवेशन कमिटी (b) सुरक्षा संरक्षा समिति (c)एकवर्थ कमेटी (d) इनमें से कोई नहीं
  25. RRSK की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गयी:-
    (a) रेलवे कंवेशन कमिटी (b) सुरक्षा संरक्षा समिति (c)एकवर्थ कमेटी (d) इनमें से कोई नहीं
  26. RSF की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गयी:-
    (a) रेलवे कंवेशन कमिटी (b) सुरक्षा संरक्षा समिति (c)एकवर्थ कमेटी (d) इनमें से कोई नहीं
  27. संपत्तियों में बदलाव व नवीकरण की लागत आती है:-
    (a) पूंजी निधि(Capital Fund) (b) मूल्य हास निधि(Depreciation Reserve Fund) (c) रेलवे सुरक्षा निधि(Railway Safety Fund) the (d) विकास निधि(Development Fund)
  28. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दरों की अनुसूची कहलाती है:-
    (a)SOP (b)SOR (c)USSOR (d) इनमें से कोई नहीं
  29. राजस्व खर्च में आती है:-
    (a) नई लाइन का खर्च (b) चालू लाइन का खर्च (c)आमान परिवर्तन का खर्च(exp. of gage conversation) (d) इनमें से कोई नहीं

यदि किसी प्रकार की गलती पूरकहो तो कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि उसे सुधारा जा सके एवं अन्य प्रश्न हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
Answer Key
1.c 2.b 3.a 4.d 5.b 6.c 7.d 8.a 9.d 10.a
11.a 12.b 13.c 14.b 15.b 16.a 17.a 18.a 19.c 20.c
21.a 22.c 23.d 24.a 25.b 26.a 27.b 28.c 29.b 30.
इन्हें भी देखें :-
https://appendix2a.blogspot.com/2020/01/estimate.html
https://www.appendix3exam.com/

Quiz- Survey

सर्वेक्षण




यदि किसी प्रकार की गलती हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि उसे सुधारा जा सके एवं अन्य प्रश्न हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
इन्हें भी देखें :-
https://appendix2a.blogspot.com/2020/01/survey.html
https://www.appendix3exam.com/

Contract

ठेका

  • दो या दो से अधिक पार्टियों के मध्य किसी भी विधि सम्मत उद्देश्य को पूरा करने के लिए विधि मान्य करार ठेका(Contract) कहलाता है।
  • ठेके के प्रकार को उनकी प्रकृति के अनुसार दो भाग में विभाजित किया जा सकता है:-
    1. निर्माण कार्य के ठेके(Works Contract)-यह मुख्यतः तीन प्रकार के होते है:-
      • एक मुश्त ठेके(Lumpsum Contact)
      • अनुसूचित ठेके(Scheduled Contact)
      • फुटकर ठेके(Piece Work Contact)
    2. भंडार आपूर्ति के ठेके-यह मुख्यतः तीन प्रकार के होते है:-
      • दर संविदा(Rate Contract)
      • चालू संविदा(Running Contact)
      • सुपुर्दगी संविदा(On Delivery Contract)

  • ऐसा ठेका जिसमें ठेकेदार निर्माण कार्य समान सुपुर्दगी की एक निश्चित अवधि में निर्धारित कुल धनराशि का(जिसे एकमुश्त राशि कहते हैं) का कार्य करने या आपूर्ति करने का दायित्व लेता है एक मुश्त ठेका कहलाता है।
  • ऐसा ठेका जिसके अंतर्गत ठेकेदार यथा विनिर्दिष्ट कार्य सामान की आपूर्ति एक नियत अवधि में और उस कार्य या समान की विभिन्न मदों में प्रत्येक के लिए नियत इकाई दरों पर करता है उसे अनुसूचित ठेका कहते हैं।
  • वह ठेका जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य या समान की आपूर्ति केवल यूनिट दरों के कीमतों के बारे में ही करार किया जाता और ठेका दिया जाता है ठेका दिया जाता है लेकिन इस बात का जिक्र नहीं किया जाता की कुल कितना निर्माण कार्य या सामान सप्लाई किया जाना है या कितनी अवधि में किया जाना है उसे फुटकर ठेका कहलाता है। उदाहरण क्षेत्रीय ठेके(Zonal Contact)।
  • ऐसा ठेका जिसमें ठेकेदार निर्धारित अवधि के दौरान बिना मात्रा की अपेक्षा के स्थिर दर या मूल्य पर मांग के प्राप्त होने के बाद निश्चित अवधि में देता है उसे दर ठेका कहलाता है।
  • ऐसा ठेका जिसकी अवधि के दौरान ठेकेदार माल की एक निश्चित मात्रा निश्चित दर या मूल्य पर मांग के प्राप्त होने पर निश्चित अवधि में सप्लाई करता है उसे चालू  ठेका कहते हैं।
  • ऐसा ठेका जिसके अंतर्गत ठेकेदार माल की एक निश्चित मात्रा एक निश्चित तिथि को सुपुर्द करने के लिए जिम्मेदार होता है उसे  सुपुर्दगी ठेका कहते हैं।
  • सुपुर्दगी ठेका केवल उन्हीं वस्तुओं के प्राप्त करने के लिए किया जाता है जिनके के मूल्य में बहुत अधिक कमी बेशी होने की संभावना होती है।
  • ठेकेदारों को ठेके के विशेष शर्तों के अधीन निम्न अग्रिम दिए जा सकते हैं:-
    • जुटाव अग्रिम(Mobilization Advance)
    • मशीन और उपस्कर के लिए अग्रिम राशि(Advance against Machinary and Equipment)
    • संविदा के निष्पादन के दौरान निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के लिए अग्रिम(Advance for accelerating progress of work during execution of contract)
    • आपवादिक मामलों में अग्रिम(Advance in exceptional cases)
  • जुटाव अग्रिम संविदा मूल्य का 10%(5% के दो चरण में) दिया जाता है।
  • जुटाव अग्रिम के पहले चरण में संविदा करार पर हस्ताक्षर करने पर संविदा मूल्य का 5 % अग्रिम दिया जाता है।
  • जुटाव अग्रिम के दूसरे चरण में स्थल कर्मचारियों , कार्यालय स्थापित करने, उपस्कर लाने और निर्माण कार्य को वस्तुतः प्रारंभ करने पर  संविदा मूल्य का 5 % अग्रिम दिया जाता है। 
  • मशीन और उपस्कर अग्रिम ठेका मूल्य का 10% या मशीन और उपस्कर के मूल्य का 75 % जो कम हो दिया जाता है नई मशीन और उपस्कर खरीदने हेतु।
  • संविदा के निष्पादन के दौरान निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के लिए संविदा के मूल्य का अधिकतम 5% अग्रिम महाप्रबंधक द्वारा संबद्ध प्रमुख वित्त के परामर्श से मुख्य इंजीनियर प्रभारी ( PCE) की सिफारिशों पर मंजूर किया जाएगा ।
  • आपवादिक मामलों में 25 करोड़ से कम मूल्य के संविदा पर अधिकतम 20 लाख रुपए महाप्रबंधक द्वारा अग्रिम स्वीकार किया जा सकता है यदि वे प्रभारी मुख्य इंजीनियर (PCE)द्वारा संस्तुत और सम्बद्ध वित्त के परामर्श से (PFA)प्रत्येक स्थिति में गुण दोष की परिस्थितियों पर नजर रखते हुए परम आवश्यक समझते हो।
  • ठेकेदारों को दी जाने वाली अग्रिमों पर ब्याज देय होगा जो कि (ब्याज की दर) रेलवे बोर्ड द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में सूचित कर दिया जाएगा जो कि उस वित्तीय वर्ष में खोले गए निविदाओं पर लागू होगा।
  • ठेकेदारों को दी जाने वाली अग्रिम की वसूली तब प्रारंभ की जाएगी जब निष्पादित कार्य (executed work) का मूल्य मूल अनुबंध मूल्य का 15% तक पहुंच जाए और तब समाप्त होगी जब निष्पादित कार्य का मूल्य मूल अनुबंध मूल्य के 85% तक पहुंच जाएगा। प्रत्येक लेेखा बिल पर किस्तें यथाअनुपात आधार पर होंगे।
  • ठेकेदारों को दी जाने वाली अग्रिमों  के लिए ली जाने वाली बैंक गारंटी में स्पष्ट तौर से स्वीकृत अग्रिम का कम से कम 110% कवर होगा (जिसमें मूलधन और ब्याज कवर हो)।
  • ठेकेदार द्वारा अनुबंध में तय समय सीमा में कार्य समाप्त नहीं किए जाने के कारण होने वाले नुकसान को परिनिर्धारित नुकसानी (Liquidated Damages) कहते हैं।
  • परिनिर्धारित नुकसानी (Liquidated Damages) 0.5% प्रति सप्ताह या 2% प्रति महीना की दर से वसूल किया जाता है लेकिन अधिकतम 10% वसूल किया जा सकता है।(भंडार के मामले में)
  • ठेकेदार को ठेका-बाह्य सामग्री(materials outside the contracts) जारी की जाती है तो उसकी पावती रसीद पर क्रम संख्या डाल उसकी तीन प्रतियां तैयार की जाती है।
  • किसी ठेके के बारे में ठेकेदार और रेलवे के बीच कोई विवाद हो तो ठेके की शर्तों के अनुसार मामला पंचायत(Arbitration) के लिए भेज दिया जाना चाहिए एवं वहां सभी पंच निर्णय स्टैंप ड्यूटी अधिनियम के अनुसार इस स्टैंप पेपर पर किए जाएंगे।
  • ठेको के कारण कोई कानूनी कार्रवाई करने से पहले महाप्रबंधक की स्वीकृति ले ली जानी चाहिए जो ऐसे मामलों में अपने कानूनी और वित्त सलाहकार के परामर्श से काम करेगा।
  • ठेके की शर्तों में परिवर्तन या ठेके को समाप्त करने का निर्णय ठेके पर हस्ताक्षर करने वाले प्राधिकारी से नीचे के अधिकारी द्वारा नहीं किया जाना चाहिए।
  • वह पुस्तिका जिसमें ठेकेदारों के द्वारा सारा माल जो आपूर्ति किया जाता है अथवा जो कार्य संपादित किया जाता है और जो माल ठेकेदार की रेल प्रशासन द्वारा कार्य के संबंध में दिया जाता है का लेखा जिस पुस्तिका में दर्ज किया जाता है उसे नापतोल या नपाई पुस्तिका(Measurement Book) कहते हैं।
  • ठेकेदारों द्वारा किए गए कार्यों के लिए बिलों का भुगतान नपाई पुस्तिका के आधार पर ही किया जाता है।

Survey

सर्वेक्षण

  1. प्रथम बार के सर्वेक्षण का खर्च किस शीर्ष को प्रभार है:-
    (a)निति निर्धारण (b) पूंजी खर्च (c) नई लाइन खर्च (d) इनमें से कोई नहीं
  2. किसी क्षेत्र की विस्तृत अध्ययन के लिए किया जाने वाला सर्वेक्षण:-
    (a) यातायात सर्वेक्षण (b) टोह सर्वेक्षण (c) प्रारंभिक सर्वेक्षण (d) अंतिम मार्ग सर्वेक्षण
  3. किसी क्षेत्र के तकनीकी व्यावहारिकता एवं लगभग लागत मालूम करने के लिए कौन सा सर्वेक्षण किया जाता है:-
    (a) यातायात सर्वेक्षण (b) टोह सर्वेक्षण (c) प्रारंभिक सर्वेक्षण (d) अंतिम मार्ग सर्वेक्षण
  4. किसी परियोजना का निर्माण प्राक्कलन कौन सा सर्वेक्षण के आधार पर बनाया जाता है:-
    (a) यातायात सर्वेक्षण (b) टोह सर्वेक्षण (c) प्रारंभिक सर्वेक्षण (d) अंतिम मार्ग सर्वेक्षण
  5. किस सर्वेक्षण के आधार पर यह निर्णय लिया जाता है कि लाइन बिछाई जानी है अथवा नहीं:-
    (a) यातायात सर्वेक्षण (b) टोह सर्वेक्षण (c) प्रारंभिक सर्वेक्षण (d) अंतिम मार्ग सर्वेक्षण
  6. सर्वेक्षण मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं:-
    (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 7
  7. इंजीनियरिंग सर्वेक्षण कितने प्रकार के होते हैं:-
    (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 7
  8. प्रस्तावित लाइन पर कितना संभावित यातायात मिलेगा, यह किस सर्वे द्वारा पता किया जाता है:-
    (a) यातायात सर्वेक्षण (b) टोह सर्वेक्षण (c) प्रारंभिक सर्वेक्षण (d) अंतिम मार्ग सर्वेक्षण
  9. किस सर्वे के पश्चात संक्षिप्त प्राक्कलन स्वीकृति हेतु भेजा जाता है:-
    (a) यातायात सर्वेक्षण (b) टोह सर्वेक्षण (c) प्रारंभिक सर्वेक्षण (d) अंतिम मार्ग सर्वेक्षण
  10. किस सर्वे के पश्चात ब्यौरेवार प्राक्कलन बनाया जाता है:-
    (a) यातायात सर्वेक्षण (b) टोह सर्वेक्षण (c) प्रारंभिक सर्वेक्षण (d) अंतिम मार्ग सर्वेक्षण
  11. यातायात के सर्वे के आंकड़ों की प्राप्त वास्तविक आंकड़ों से तुलना की जाती है उसे कहते हैं:-
    (a) उत्पादकता जांच (b) ABC परीक्षण (c) नीति निर्धारण (d) इनमें से कोई नहीं
  12. RLDA की स्थापना कब की गयी:-
    (a) नवंबर 2006(b) अक्टूबर 2006 (c) नवंबर 2005 (d) अक्टूबर 2005
  13. प्रोडक्टिविटी टेस्ट क्या जानने के लिए किया जाता है(ans. Is doubtful):-
    (a) कार्य की प्रतिफलदायी(Remunerative-ness) (b) कार्य की वित्तीय प्रगति (c) कार्य की भौतिक प्रगति (d) इनमें से कोई नहीं
यदि किसी प्रकार की गलती हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि उसे सुधारा जा सके एवं अन्य प्रश्न हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
Answer Key
1.a 2.a 3.b 4.d 5.c 6.b 7.c 8.a 9.c 10.d
11.a 12.a 13.a 14. 15. 16. 17. 18. 19. 20.
इन्हें भी देखें :-
https://appendix2a.blogspot.com/2020/01/survey.html
https://www.appendix3exam.com/

Quiz-Tender

निविदा





यदि किसी प्रकार की गलती हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि उसे सुधारा जा सके एवं अन्य प्रश्न हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
इन्हें भी देखें :-
http://appendix2a.blogspot.com/2020/01/tender.html
https://appendix3hindi.blogspot.com/2020/04/performance-guarantee.html
https://www.appendix3exam.com/

Quiz

Abbreviations



Important Links for above topic
Link 1
appendix3exam.com

Performance Guarantee

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

  1. परफोर्मेंस गारंटी(PG), LOA जारी करने के अधिकतम कितने दिन के अंदर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है(वर्क्स के मामले में):-
    (a)21 दिन (b)45 दिन (c)30 दिन (d)60 दिन
  2. सक्ष्म अधिकारी की स्वीकृत के उपरांत परफोर्मेंस गारंटी अधिकतम कितने दिन के अंदर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है(वर्क्स के मामले में):-
    (a)21 दिन (b)45 दिन (c)30 दिन (d)60 दिन
  3. ठेकेदार द्वारा परफोर्मेंस गारंटी 21 दिनों के बाद जमा किया जाता है तो उस पर लगने वाले ब्याज की दर क्या है(वर्क्स के मामले में):-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  4. पैनल ब्याज(Penal Interest) की दर क्या है(वर्क्स के मामले में) :-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  5. परफोर्मेंस गारंटी(PG) ठेके की लागत का कितना प्रतिशत लिया जाता है :-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  6. कार्य के दौरान अनुबंध मूल्य में कितनी प्रतिशत का परिवर्तन (कमी या अधिक)(variation) होने पर दोबारा परफोर्मेंस गारंटी(PG) जमा करने की आवश्यकता नहीं है:-
    (a)5% (b)15% (c)25% (d)30%
  7. कार्य के दौरान अनुबंध मूल्य में 25 प्रतिशत से अधिक का  परिवर्तन(कमी या अधिक)(variation) होने पर अतरिक्त मूल्य पर कितने प्रतिशत परफोर्मेंस गारंटी(PG) जमा या लौटाया जाएगा:-
    (a)5% (b)15% (c)25% (d)30%
  8. परफोर्मेंस गारंटी(PG) की वैधता होती है:-
    (a)कार्य समाप्ति का समय +45 दिन (b)कार्य समाप्ति का समय +60 दिन (c)कार्य समाप्ति का समय +30 दिन (d) इनमें से कोई नहीं
  9. कथन - यदि ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय पर परफोर्मेंस गारंटी(PG) जमा नहीं करने पर ठेका रद्द हो जाता है :-
    (a) सही (b) गलत
  10. कथन - यदि ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय पर परफोर्मेंस गारंटी(PG) जमा नहीं करने के कारण ठेका रद्द होने पर ब्याना राशि जब्त कर ली जाती है:-
    (a) सही (b) गलत
  11. कथन - यदि ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय पर परफोर्मेंस गारंटी(PG) जमा नहीं करने के कारण ठेका रद्द होने के उपरांत उस कार्य के लिए पुनः निविदा आमंत्रित किए जाने पर वह ठेकेदार निविदा में शामिल हो सकता है:-
    (a) सही (b) गलत
  12. कथन - परफोर्मेंस गारंटी(PG) कार्य समाप्त होने के उपरांत सक्ष्म अधिकारी द्वारा समापन प्रमाण पत्र प्राप्त करने बाद परफोर्मेंस गारंटी(PG) की राशि वापस कर दिया जाता है:-
    (a) सही (b) गलत
  13. परफोर्मेंस गारंटी(PG), LOA जारी करने के अधिकतम कितने दिन के अंदर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है(सर्विस ठेके के मामले में):-
    (a)21 दिन (b)45 दिन (c)30 दिन (d)60 दिन
  14. सक्ष्म अधिकारी की स्वीकृत के उपरांत परफोर्मेंस गारंटी अधिकतम कितने दिन के अंदर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है(सर्विस ठेके के मामले में):-
    (a)21 दिन (b)90 दिन (c)30 दिन (d)60 दिन
  15. ठेकेदार द्वारा परफोर्मेंस गारंटी 30 दिनों के बाद जमा किया जाता है तो उस पर लगने वाले ब्याज की दर क्या है(सर्विस ठेके के मामले में):-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  16. पैनल ब्याज(Penal Interest) की दर क्या है(सर्विस ठेके के मामले में) :-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  17. परफोर्मेंस गारंटी(PG) ठेके की लागत का कितना प्रतिशत लिया जाता है(सर्विस ठेके के मामले में) :-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  18. जमानत की राशि(SD) ठेके की लागत का कितना प्रतिशत जमा किया जाता है :-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  19. जमानत की राशि के बराबर रकम को रनिंग बिल(Running Bills) से पुरा करने के लिए कितना प्रतिशत कटौती उस बिल से की जाती है:-
    (a)5% (b)10% (c)12% (d)15%
  20. बयाना राशि(EMD) अधिकतम कितना लिया जा सकता है:-
    (a)2 लाख (b)2 करोड़ (c)1 करोड़ (d)5 करोड़
  21. बयाना राशि एक करोड़ तक मूल्य के कार्यों लिए कितना प्रतिशत की दर से लिया जाता है:-
    (a)2% (b)2.5% (c)5% (d)10%
  22. बयाना राशि एक करोड़ से ज्यादा मूल्य के कार्यों लिए ज्यादा वाले हिस्से के लिए कितना प्रतिशत लिया जाता है:-
    (a)5% (b)0.5% (c)2.5% (d)0.005%
  23. कथन:- असफल निविदाकारों का बयाना राशि(EMD) ब्याज के साथ रेलवे वापस करती है:-
    (a) सही (b) गलत
  24. टेंडर प्रस्ताव की वैधता अवधि कितनी होती है:-
    (a)60 दिन (b)90 दिन(c)75 दिन (d) इनमें से कोई नहीं
  25. टेंडर सामान्यतः कितने प्रकार के होते हैं:-
    (a)3 (b)5(c)7 (d) 8
  26. विलम्बित निविदा होती है:-
    (a) जब निविदा निर्धारित तिथि से पहलेेे प्राप्त हुई हो (b) जब निविदा निर्धारित तिथि से बाद लेकिन निविदा खोले जाने से पहले प्राप्त हो(c) जब निविदा निर्धारित तिथि समय के और खुलने के बाद प्राप्त हुई हो (d)इनमें से कोई नहीं
  27. जब ठेकेदार की अनुमोदित सूची से ठेका प्रस्ताव मंगाए जाते हैं तो वह ठेका कहलाता है:-
    (a) विशेष निविदा(b) एकल निविदा (c) सीमित निविदा(d) खुली निविदा
  28. कार्य का निष्पादन करने में असफल ठेकेदारों से वसूली जाने वाली राशि कहलाती है:-
    (a) ओवरहेड प्रभार(Over head charges) (b)दंड(penalty)(c) परिसमापन हर्जाना(Liquidated Damage) (d)दावा(claims)
  29. ठेकेदारों की अनुमोदित सूची की वैधता कितने अवधि की होती है:-
    (a)1 साल (b)3 साल (c)5 साल (d)4 साल
  30. बयाना राशि जमा कराई जाती है:-
    (a)निविदा फॉर्म के साथ (b)सहमति पत्र जारी होने के बाद (c) कार्य के समाप्ति पर (d) इनमें से कोई नहीं
  31. बयाना राशि हिस्सा हो सकती है:-
    (a)चालू बिलों के भुगतान का (b)जमानत राशि का(c)निष्पादन गारंटी का (d)इनमें से कोई नहीं
  32. बयाना राशि निम्न रूप में वसूली नहीं का सकती है:-
    (a)चेक(cheque) (b) डिमांड ड्राफ्ट(DD)(c)जमा रसीद(Deposit Receipt)
  33. बयाना राशि लेने का मुख्य उद्देश्य है:-
    (a)सफल निविदाकार द्वारा निविदा प्रक्रिया से मना कर देने पर होने वाली हानि की भरपाई हेतु (b)ठेकेदार द्वारा ठेका अवधि बढ़ाने से होने वाली हानि की भरपाई हेतु(c)रेलवे संपत्ति के नुकसान की भरपाई हेतु(d) इनमें से कोई नहीं
  34. अनुमोदित सूची को कितने श्रेणी में विभाजित किया जाता है:-
    (a)3 (b)4(c)7 (d) 8
यदि किसी प्रकार की गलती हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि उसे सुधारा जा सके एवं अन्य प्रश्न हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
Answer Key
1.a 2.d 3.c 4.c 5.a 6.c 7.a 8.b 9.सही 10.सही
11.गलत 12.सही 13.c 14.b 15.d 16.d 17.a 18.a 19.b 20.c
21.a 22.b 23. गलत 24.a 25.a 26.b 27.c 28.b 29.b 30.a
31.b 32.a 33. a 34.a 35. 36. 37. 38. 39. 40.
इन्हें भी देखें :-
http://appendix2a.blogspot.com/2020/01/tender.html
https://appendix3hindi.blogspot.com/2020/04/performance-guarantee.html
https://www.appendix3exam.com/